जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : जनपद के सभी थाना-कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम और एसएसपी ने थाना उझानी पहुंचकर जनसमस्याए सुनते हुए अधीनस्थों को उनके तवरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शासन के निर्देशानुसार थाना स्तर पर फरियादियो की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम दीपा रंजन एवं एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह ने थाना उझानी में आयोजित समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना के भूमि विवाद संबंधी अन्य अभिलेखों का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
इसके अतिरिक्त एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान एवं सीओ सिटी आलोक मिश्र ने जनपद के थाना सिविल लाइन व थाना कुवरगॉव पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण किया। जनपद बदायूँ के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना समाधान दिवस का अयोजन कर लोगों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया गया।