बदायूं । दिनाँक 06-04-2021 को वादी मुन्नालाल पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम कुपरी थाना अलापुर जनपद बदायूँ के बेटे की अज्ञात अभि0गण द्वारा गला काटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना अलापुर पर मु0अ0सं0 124/2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम घटित कर प्रभारी निरीक्षक अलापुर द्वारा तलाश वांछित अभि0गण व दौराने विवेचना व संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त नन्हू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम कुपरी थाना अलापुर जनपद बदायूँ का नाम प्रकाश में आया। जिसको आज दिनाँक 10-04-2021 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा मय आलाकत्ल खुरपी के ग्राम कुपरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूँ भेजा गया । अभियुक्त नन्हू उपरोक्त की पत्नी से अवैध संबंध को लेकर अपने बड़े भाई की रात्रि में सोते हुए सर्वेश की खुरपी द्वारा गला काटकर हत्या कर दी थी ।
