वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 15.05.2022 को *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा 01 नफर टॉप 10 अभियुक्त रहीसुद्दीन पुत्र रफीकउद्दीन निवासी ग्राम उरैना थाना वजीरगंज जिला बदायूं को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/22 धारा 3/25(1B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय बदायूं के समक्ष पेश किया गया l
*शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का विवरण*
*थाना फैजगंज बैहटा पुलिस* द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 03 नफर अभियुक्तगण 1. . मुशाहिद पुत्र जाहिद 2. काशिम पुत्र मोलाबकश 3. जाहिद पुत्र मोलाबकश नि0गण ग्राम दूनदपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0स0 में गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।