बदायूँ: 19 मई। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक धर्म गुरुओं के साथ आयोजित की गई। डीएम ने 20 मई शुक्रवार की नमाज को शान्तिपूर्ण ढंग से अदा कराये जाने की अपील की है। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी पर समय से पहुंचकर शांतिपूर्वक ढंग से नमाज को अदा कराएं। प्रातः एवं शाम के समय अदा की जाने वाली नमाजों में अन्य दिनों की भाँति अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हो। किसी धर्म स्थल से भडकाऊ तकरीर न की जाए। नगर बदायूँ में नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसील क्षेत्र में उप जिला मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ निरन्तर भ्रमण करते रहेगें । 3- सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की पोस्ट न हो पाए। आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो पोस्ट पाये जाने का कोई प्रकरण संज्ञान में आये तो तत्काल कार्यवाही करते सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रभावी है , पालन कराया जाये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गडबडी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। धर्म स्थलों से उतरवाये गये लाउडस्पीकर किसी भी दशा में पुनः न लगने पाएं। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये जो लाउडस्पीकर लगे है वह निर्धारित मानक / गति में ही बजाये जा रहे हो। छोटी समस्याओं को गम्भीरता से देखा जाये तथा उनका तत्काल निराकरण कराया जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *