जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बदायूँ जनपद के उझानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पिछले कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ उसके घर मे घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित लड़की की माँ ने थाने में इसकी तहरीर दी थी, जिसमें थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। तारिक पुत्र बलुद्दीन द्वारा वादिनी के घर मे घुसकर वादिनी के साथ मारपीट करना व वादिनी की लड़की उम्र 17 वर्ष के साथ बलात्कार करना व जान से मारने की धमकी दी गयी थी।पीड़ित किशोरी की माँ ने आरोपी तारिक पुत्र बलुद्दीन नि0 थरा थाना बिनावर, तस्लीम, दानिश, आनिश पुत्रगण बलुदीन नि0 थरा थाना उझानी के खिलाफ बीते 21 मई को थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश मे जुटगयी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओ पी सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शुभेन्द्र गोपाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उझानी हरपाल सिंह बालियान के नेत्रत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम पर सोमवार को पुलिस के द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त तारिक पुत्र बलुद्दीन को रेनवसेरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके बाद आरोपी तारिक को माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।