बदायूँः 07 जून। डीएम ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए है कि मूकबधिर, होंठ कटे बच्चों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें, जिससे समय रहते उनका इलाज सम्भव हो सके।

मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के साथ विकास खण्ड दहगवां के ग्राम उस्मानपुर में पांच वर्ष की प्रीति पुत्री रविशंकर से मिली। ये बच्ची जन्म से गूंगी और बहरी थी इसको राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत डा0 मो0 हसन एवं उनके टीम मेंबर जितेन्दर कुमार, मिस्बाउल हसन, आराधना सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान चिन्हित कर सी एच सी दहगवां इंचार्ज डा.पीयूष सिंह की मदद से डॉ0 एस एन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन कानपुर में कोकलियर इंप्लांट हेतु मुफ्त ऑपरेशन नवम्बर 2021 को हुआ था जो कामयाब रहा और अब प्रीति धीरे धीरे बोलना भी शुरू कर रही है और सुनना शुरू कर चुकी है। ये पूरी प्रक्रिया फ्री हुई है। डॉक्टर ने कहा कि मन बहुत खुश है कि ईश्वर ने हमें इस नेक काम के लिए चुना हमारी टीम की थोडी सी मेहनत और किए गए प्रयास के फलस्वरूप आज ये मूक बाधिर बच्ची अन्य साधारण बच्चों की तरह बोलना सुनने लायक हो गई है हमारी मेहनत और कोशिश कामयाब हुई। उन्होने कहा कि हमारी टीम की मेहनत को साकार करने में जनपद स्तर से नोडल अधिकारी आर बी एस के, सचिन कुमार आर के एस के कंसल्टेंट व डॉक्टर एस एन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन कानपुर की टीम से सराहनीय सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिस वजह से हमें सफलता मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *