बदायूँ : 30 मई। पी0एम0केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम योजनान्तर्गत कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनों अथवा माता/पिता अथवा वैध संरक्षक को खोने बाले बालकों के उज्जवल भविष्य हेतु एक मुश्त रु0 10 लाख एवं बालक की जव तक कक्षा 12 तक की शिक्षा पूर्ण नही हो जाती है, बालक को विशेष ‘स्कॉलरशिप फॉर पी0एम0केयर्स फॉर चिल्ड्रेन‘ के अन्तर्गत स्कूल जाने वाले लाभार्थी बालको को प्रतिवर्ष कुल रुपया 20,000/- दिये जाने की व्यवस्था है, जिसमें रु0 1000/-प्रतिमाह एक वर्ष तक कुल रु0 12000/- तथा रु0 8000/- बच्चे की किताबे, वर्दी, जूते एवं शिक्षा से सम्बन्धित अन्य सामग्री हेतु प्रावधान किया गया है।
यदि बालक उच्च शिक्षा हेतु ऐजुकेशन लोन लेता है तो, ऐजुकेशन लोन पर अवधारित ब्याज की भरपाई पी0एम0केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम योजनान्तर्गत की जायेगी तथा बालक के स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं के दृष्टिगत आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये है, आयुष्मान कार्ड के द्वारा बालक रु0 5,00000/- तक अपना इलाज करा सकता है। योजनान्तर्गत आज दिनांक 30.05.2022 वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री द्वारा जनपद बदायूँ से चिन्हित एक बालक को उसके उज्जवल भविष्य/शिक्षा/स्वास्थ आदि हेतु उपरोक्त वर्णित व्यवस्था के अनुसार लाभान्वित किया गया। वीडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान एन0आई0सी बदायूँ में दीपा रंजन, जिलाधिकारी-बदायूँ, आचल अधाना, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड-बदायूँ, चन्द्रभूषण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी-बदायूँ, अरुण प्रकाश सिंह, अध्यक्ष-बाल कल्याण समिति, बदायूँ, अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रर्मिला गुप्ता, नन्द किशोर पाठक, राजकुमार, प्रीती कौशल, रवि कुमार, भमरपाल सिंह, नारायण देव, शिवा सिंह, धनज्जय पाठक, शिवओम मिश्रा, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहें।