प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किश्त हस्तांत्रित
बदायूँ : 31 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को लोक भवन से किया गया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमे जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त का हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोक भवन से उत्तर प्रदेश में जनकल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों से दूरभाष पर संवाद किया गया एवं प्रधानमंत्री द्वारा हिमांचल प्रदेश में जनकल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों से दूरभाष पर संवाद किया गया।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अवगत कराया कि विकास भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों, निकायों, समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनकल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना, मुख्यमन्त्री आवास योजना एवं उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं के उपस्थित लाभार्थियों में से प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के 05 लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 02 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 11 बी०सी० सखी को साड़ी वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, उप निदेशक कृषि डॉ0 रामवीर कटारा, डीसी मनरेगा रामसागर यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—-