बदायूँ : 08 जून। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के समस्त निजी प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 05 वर्षो में कराये गये प्रशिक्षण, मूल्यांकन एवं सेवायोजन की समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विगत वर्षो में जिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोपरान्त प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का सेवायोजन नही कराया गया है, वे सभी प्रशिक्षण प्रदाता रोजगार मेले लगाकर आगामी 03 माह के भीतर अवशेष प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजन कराना सुनिश्चित करे।
जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में जहां प्रशिक्षण कार्य चल रहा है, उनका निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन द्वारा लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है, उन्हे 30 जून 2022 तक बैच बनाकर अपना प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये, साथ ही निर्देशित किया कि 30 जून 2022 तक जो प्रशिक्षण प्रदाता बैच बनाकर अपना प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नही करते है उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला समन्वयक, राजीव कुमार, एम0आई0एस0 मैनेजर, मो0 एहतिशाम, कार्यालय सहायक नीरज कुमार एवं समस्त निजी प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।