जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : मूसाझाग पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी इमरान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थाना मूसाझाग पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी इमरान हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। नगर पंचायत गुलड़िया थाना मूसाझाग क्षेत्र में रहने वाला इमरान हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।
आरोपी द्वारा अपनी फैसबुक आईडी से आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट की गयी थी । जिससे धर्म विशेष में जन आक्रोश एवं धार्मिक उन्माद फैल सकता है । इस सम्बन्ध में थाना मूसाझाग पर मुकदमा आईटी एक्ट पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।