बदायूँ : 27 मई। स्थानीय मण्डी समिति के निकट टूटी सड़क पर जलभराव और होने वाली अन्य असुविधाओं को उद्योग बंधु की बैठक में उठाया गया तो डीएम ने व्यापार बंधुओं के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस टूटी सड़क के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। धनराशि प्राप्त होने पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अतिक्रमण हटाने, शहर में गंदगी, जलभराव, नालों की सफाई, मैनहॉल खुले होने जैसी कई समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष व्यापारियों ने रखीं। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निष्पक्ष तरीके से चलाया जा रहा है। दिल्ली एवं लखनऊ को जाने वाली ए0सी0 रोडवेज बसों की स्थिति सही न होने की जानकारी मिलने पर डीएम ने निर्देश दिए कि एआरएम रोडवेज को तलब कर जानकारी ली जाए और सुधार का प्रयास किया जाए। पेट्रोल पम्पों सहित अन्य स्थानों पर घटतौली के मामले में निर्देश दिए गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी इस विषय पर त्वरित कार्यवाही करें। नालों की सफाई के मुद्दे पर नगर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूँ अमित कुमार ने कहा कि व्यापारी शाम को जब अपनी-अपनी दुकानो की सफाई करते हैं तो उसका सारा कचरा एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन सहित नालों में गिरा देते हैं, जिससे बरसात होने पर वह कूड़ा कहीं फंस जाता है जिससे जलभराव होता है। नगर पालिका टेंडर की कार्यवाही कर रही है, पूर्ण होते ही नालों की सफाई कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन अरोरा सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारी मौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *