बदायूँ : 30 मई। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति एवं नियंत्रक निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम मुख्यमन्त्री के 100 दिन की कार्ययोजना के अन्तर्गत लक्षित किये गये ब्लाक जगत के 19 गांवों जिनको ग्राम बाल संरक्षण समिति व ब्लाक बाल संरक्षण समिति द्वारा पूर्व में बाल श्रम मुक्त घोषित किया जा चुका है, का अनुमोदन करते हुये समिति द्वारा ब्लाक जगत के 19 गांवों को बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष आमंत्रित सदस्य जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त 19 गांवों को बाल मित्र गांव के रूप में विकसित किया जाय।

सहायक श्रमायुक्त, को निर्देशित किया गया कि 19 गांवों में स्वयं सहायता समूह द्वारा गाय के गोबर से तैयार किये जा रहे पेन्ट से पेंटिग करायी जाये तथा उस पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के मो0न0 अंकित किये जायें। बैठक में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति एवं नियंन्त्रक के पुनर्गठन हेतु गैर सरकारी सदस्यों के नामों पर विस्तृत चर्चा की गयी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने के पूर्व गैर सरकारी संस्थाओं का सत्यापन करा लें कि वो ब्लैक लिस्टेड तो नहीं है तथा नामित किये जाने वाले व्यक्ति डिफाल्टर न हों। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिनांक 01.06.2022 से 30.06.2022 तक विशेष बाल श्रम अभियान चलाया जाये, तथा सरकारी भवनों, तहसीलों के आस-पास ढाबों व चाय की दुकानों पर छापेमारी की जाय। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, नगर पालिका व विभिन्न नगर पंचायतों में अभियान चलाकार बाल श्रमिक नियोजित करने वाले दुकानदारों व सेवायोजकों के विरूद्ध़ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय। इस अवसर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 अनिल कुमार जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पी0ओ0 डूडा, सहायक श्रमायुक्त, शिक्षा व चिकित्सा विभाग के अधिकारी, नया सवेरा योजना के टी0आर0पी0 तथा समिति के अन्य सदस्य एवं श्रम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *