बदायूँ : मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 27 से 29 मई तक भूसा महादान अभियान की अपील की गई है। शनिवार को बगरैन में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम बग्रेन एवं सिसैया से प्राप्त दो ट्रॉली भूसा को हरी झंडी दिखाकर गोवंश आश्रय स्थल बग्रेन भेजा। ग्राम अगेई विकासखंड वजीरगंज में ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की उपस्थिति में”एक घर एक गठरी भूसा दान “का नारा देकर 15 कुंटल भूसा एकत्रित किया गया । विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ,पंचायत सचिव, प्रधान ,रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, बीडीसी मेंबर ,पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं अन्य दानदाताओं के द्वारा जनपद में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण हेतु भूसा दान में प्राप्त कर, नजदीकी गोवंश आश्रय स्थल भेजा गया I आज दिनांक 28 मई 2022 को प्रभारी अधिकारी कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा विकासखंड स्तर से प्राप्त की गई रिपोर्ट के अनुसार भूसा महादान के अंतर्गत जन समुदाय ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिससे विकासखंड आसिफपुर में 10 ,बिसौली 58,देहगांवा 6 ,दातागंज 43, इस्लामनगर 96,जगत 22,म्याऊं 27, कादरचौक 27, सहसवान 75, सलारपुर 75, समरेर 131, उझानी 30, उसावा 21,, वजीरगंज 97,अंबियापुर 30 कुंटल कुल 748 कुंटल भूसा दान में प्राप्त हुआ, इस प्रकार जनपद में अब तक करीब साढे 7123 कुंटल भूसा दान में प्राप्त हो चुका है ,जो जनपद के विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों पर भेज दिया गया है। जनपद बदायूं में भूसा दान कर जन समुदाय द्वारा गोवंश संरक्षण में सहभागिता व्यक्त की गई है I विदित हो कि जनपद में 138 गोवंश आश्रय स्थलों पर 15343 बेसहारा गोवंश संरक्षित हैं जिलाधिकारी द्वारा समस्त भूसा दानदाताओं से अपील की गई है कि वह आगे बढ़कर भूसा दान में करते हुए गोवंश संरक्षण में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *