बदायूँ : 07 जून। गर्मी में पशु पक्षियों को राहत देने व जल स्तर बढ़ाने के लिए तालाब की खुदाई तेज गति से कराने के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं, जिससे कि तालाबों में पानी भर जाने के बाद तालाब पूरी तरह से लबालब हो जाएंगे। इसके बाद तालाब किनारे पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे, साथ ही वहां प्रकाश व्यवस्था एवं बैठने के लिए बैंच भी डाली जाएगी।

मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं डीसी मनरेगा रामसागर यादव के साथ विकासखण्ड सहसवान अन्तर्गत ग्राम कौल्हार एवं डकारा पुख्ता तथा विकासखण्ड दहगवां अन्तर्गत धोबर खेड़ा एवं उस्मानपुर में अमृत सरोबर योजना के तहत मनरेगा से हो रहे तालाब खुदाई के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि मानसून आने से पहले श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर बरसात से पहले तालाबों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें। मनरेगा मजदूरों में समूहों की महिलाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। तालाबों के पास सुन्दरता बढ़ाने के लिए वॉलपेंटिंग, वृक्षारोपण व बैठने के बैंच, छाया एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए। मत्स्य पालन के लिए पट्टे किए जाएं, जिससे ग्राम पंचायतों में राजस्व बढे। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क में झूले, पेयजल, वॉलपेंटिंग, वृक्षारोपण व बैठने के लिए बैंच, छाया एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *