बदायँू- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद बदायूँ में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद के विकास भवन/कलेक्ट्रेट/विद्यालयों/महाविद्यालयों/चिकित्सालयों/वस स्टेशनों/तहसील मुख्यालयों/विकास खण्ड मुख्यालयों/नगर पंचायत मुख्यालयों आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प/गोष्ठी/चैपाल का आयोजन कर विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों आदि के द्वारा किया जा रहा है, जिसके क्रम में मंगलवार को मदर ऐथेना स्कूल, त्रिवेणी सहाय इन्टर काॅलेज, आसफपुर, जनता इन्टर काॅलेज नूरपुर, इस्लामनगर, मदन लाल इन्टर काॅलेज, बिसौली, भगवान परशुराम इंटर कॉलेज बदायूं आदि विद्यालयों में कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। भगवान परशुराम इंटर कॉलेज बदायूं में मिशन शक्ति के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में श्रीमती वंदना शर्मा, प्रधान प्रधानाचार्य गिंदो देवी महाविद्यालय द्वारा बालिकाओं को समर कैंप के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का जो अथक प्रयास किया जा रहा है, छात्राओं में उनकी छवि दिख रही है। कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये आज कार्यक्रम उसकी छवि साफ रुप से दिखाई दी। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मनोकमना प्रधानाचार्य जी द्वारा की गई। है। चन्द्रभूषण सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 102, 1090, 1098, 181 की विस्तृत जानकारी देते हुये बालिकाओ की सहायता हेतु पूर्ण आश्वासन प्रदान किया गया, कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मरक्षा की जो ट्रेनिंग ली, उनकी कुछ झलकियां उनके द्वारा प्रस्तुत की गयी। बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। रेनू सिंह, महिला थानाध्यक्ष द्वारा बालिका सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं शिक्षा से सम्बन्धित विस्तृत रुप से जानकारी के साथ-साथ अपना सू0यू0जी नम्बर एवं महिला सुरक्षा से सम्बन्धित सभी हेल्प लाइनों को नोट कराते हुये छात्राओं को यह अवगत कराया कि कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या यदि आप के सामने उत्पन्न हो तो आप इन नम्बरों का वेजिझग प्रयोग कर सुरक्षा आदि प्राप्त कर सकते श्रीमती छवि वैश्य जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र द्वारा छात्राओं को विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, कोविड-19 व बाल सेवा योजना (सामान्य) की विस्तृत जानकारी दी गई। नीतू सिंह सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर बदायूँ द्वारा जिला महिला चिकित्साल में महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि को प्रचार-प्रसार करते हुये आपातकालीन सेवा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर राजकुमार कनिष्ठ सहायक, महिला कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता, जिला समन्वयक रूचि पटेल, रवि कुमार, प्रीती कौशल, शिवा सिंह, भमरपाल सिंह, शिवओम मिश्रा, धनज्जय पाठक, रिजवान हुसैन, दीपक कुमार, प्रतिक्षा मिश्रा, तनु चैधरी, प्रीती यादव, तिलत बी, नीशू शाक्य, शिखा जायसवाल, मधु यादव, प्रधानाचार्या भगवान परशुराम इंटर कॉलेज बदायूं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।