बदायूँ : मिशन शक्ति 4.0 के तहत शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन उझानी रोड स्थित क्लब रिवेरा होटल मे किया गया । एडीजी बरेली जोन बरेली राजकुमार द्वारा जनपद बदायूं मे मिशन शक्ति चतुर्थ फेज कार्यक्रम मे भाग लिया गया । इस दौरान महिला बीट आरक्षियों को दक्ष बनाने हेतु बीट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान, एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम मे उपस्थि रहे । महोदय द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी बीट मे जाकर मिशन शक्ति तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यक्रम मे उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *