*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*

*बदायूँ /यूपी-* उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी सिंह के निर्देशन में समस्त जनपद में चल रहे मिशन शक्ति 4.0 अभियान के तहत दिन वृहस्पतिवार को दातागंज कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह के निर्देशन में महिला पुलिसकर्मी , बीट प्रभारी दिव्या त्यागी ने अपने हल्का क्षेत्र की महिलाओं, बालिकाओं को एकत्रित कर महिला सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए चौपाल लगाकर सशक्तिकरण,स्वावलंबन , सुरक्षा स्वास्थ्य ,शिक्षा आदि संबंध में जागरूक किया साथ ही महिलाओं ,बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना , वृद्धा पेशन योजना , विधवा पेशन योजना आदि योजनाओं को समस्तजनों को अवगत कराते हुए सरकारी हेल्प लाइन नंबर व साइबर अपराधों से बचाव हेतु सुझाव एवं आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, साथ ही महिला पुलिसकर्मी दिव्या त्यागी द्वारा एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से यूपी कॉप ऐप के बारे में जानकारी देते हुए डाउनलोड करने व उसके उपयोग के बारे में बिस्तर से वताया गया। बताते चले कि पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा के सर्किल दातागंज के सर्किल दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह की उत्तम, कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की कार्यप्रणाली की दातागंज नगर व क्षेत्र में जबरदस्त प्रशंसा बनी हुई है ही ,वहीं इंस्पेक्टर दातागंज सौरभ सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्रामों में जाकर मिशन शक्ति 4.0 के अभियान चलाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर उनको जानकारी दी जा रही है, महिला पुलिसकर्मी वीट अधिकारी दिव्या त्यागी ने कई भीड़भाड़ वाले स्थानों, चौराहों पर चौपाल लगाकर नारी सुरक्षा आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानूनों और नियमो की जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया ।

साथ ही सेल्फ व महिलाओं के सुरक्षा हेतु चलाई गई वीमेन हेल्प लाइन 1090,महिला हेल्प डेस्क 181, चिकित्सीय सहायता108,पुलिस कंट्रोल नंबर 112 व चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई। महिला पुलिसकर्मी दिव्या त्यागी ने जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या या कोई अनजान व्यक्ति परेशान करता तो इन हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल करके सहायता ले सकती है।प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं को खुलकर नहीं बता पाती हैं। इसलिए मिशन शक्ति 4.0 के तहत प्रत्येक थाने पर एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला संबंधित समस्याओं को सुना जा रहा है एवं उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही दर्ज की जाती है । उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाती है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में धारा 354, 509, 376, 304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, साथ ही महिलाओं के अपराध रोकने के लिए 112,1090,181 टोल फ्री नंबरो के संबंध मे भी लगातार जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *