*यूपीकोन (सीनियर सिटीजन) हेल्पलाइन नंबर 14567 का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फील्ड रिस्पांस अधिकारी प्रियंक कुदेशिया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं को स्मृति चिन्ह भेंट किये जाने के संबंध में ।*
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर कॉल टोल फ्री 14567 दर-दर की ठोकरें खा रहे बुजुर्गो के लिए एल्डर हेल्पलाइन 14567 की शुरुआत की गई थी जिसको आज 01 वर्ष पूर्ण हो गया है जो सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के संदर्भ में काम कर रही है जिस पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं का निस्तारण जैसे राशन कार्ड चिकित्सा तथा पेंशन आदि का निस्तारण किया जाता है जिस के उपलक्ष में सरकार द्वारा नामित यूपीकोन नोडल एजेंसी के द्वारा इसकी वर्षगांठ को मनाया गया जिसमें आज फील्ड रिस्पांस अधिकारी प्रियंक कुदेशिया के द्वारा जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को हेल्पलाइन नम्बर का स्मृति चिन्ह भेंट कर मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष में आज पुलिस कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह जनपद बदायूँ से मुलाकात की और उनको अपने हेल्पलाइन स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
*नोटः-* यूपीकोन हेल्पलाइन नंबर 14567 प्रातः 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक
*जानकारीः-* वृद्ध आश्रम के अन्य गतिविधि केंद्र आदि पर जानकारी
*सहायताः-* दुर्व्यवहार से पीढ़ित तथा त्यागे गये बुजुर्गों की सहायता ।
*कानूनी मार्गदर्शनः-* कानूनी और पेंशन संबंधी मुद्दों पर मार्गदर्शन।
*भावनात्मक सहाराः-* भावनात्मक सहारे के लिए ऑनलाइन टोल फ्री नम्बर 14567 पर संपर्क करें ।
सोशल मीडिया सैल़,
जनपद बदायूँ ।