
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में शिक्षा के स्तर एवं विकास पर चर्चा की गई। बैठक में अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिये काॅलेज भेजें। साथ ही उनकी प्रगति रिपोर्ट भी समय समय पर लेते रहें।
गुरूवार को राजाराम महिला इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पद के लिए नीलेश को चुना गया। प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी ने छात्राओं के अभिभावकों के साथ छात्राओं के सर्वांगीण विकास , छात्राओं को होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा की साथ ही अभिभावकों को छात्राओं की प्रगति व उनकी शिक्षा के बारे में जागरूक रहने के लिए कहा। शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष नीलेश ने शिक्षक अभिभावक संघ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक अभिभावक संघ वह प्लेटफार्म है जिससे अभिभावकों को प्रत्येक माह अपने पाल्य की शिक्षक से प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर काॅलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
