जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : राजाराम महिला इण्टर कालेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डा. अनीता कुमारी ने कालेज के स्टाफ और छात्राओं को तंबाकूसे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
बुधवार को राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूं में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामो पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया । कार्यक्रम अधिकारी अध्यापिका सुलेखा ने तंबाकू ज़हर है पहले शौक में खाते हैं और फिर आदत बन जाती है के विषय में विस्तार से समझाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनीता कुमारी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विद्यालय की छात्राओं को तंबाकू जैसे धीमे जहर को हमेशा के लिए छोड़ देने का संकल्प दिलवाया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमारी सदफ बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।