बदायूँ : जिले के दातागंज सी० ओ० प्रेम कुमार थापा ने एस एस पी डॉ० ओ पी सिंह के निर्देशन में कोतवाली दातागंज पहुँच कर समस्त पुलिस स्टाफ की एक मीटिंग ली । मीटिंग में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए सिपाहियों की बीट बुकों को चेक किया। वही उन्होंने कहा कि आरक्षियों की बीट बुकों को समय समय पर चेक किया जाएगा। कार्य मे शिथिलता मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर दातागंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर, हजरतपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित समस्त उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
*रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा*