ओडीओपी के तहत उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा जनपद में ट्रेनिंग को-आर्डीनेटर पुनीत गुप्ता के मार्गदर्शन में ट्रेनर साकिब, शहंशाह, शीबा, ताइबा, नसीर द्वारा 200 लड़कियों की 10 दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें उन्होंने 84 प्रोडक्ट्स तैयार किए, जिनमें टी कोस्टर, टेबिल रनर, सूट, साड़ी, लहंगा आदि शामिल है। विधायक एवं डीएम ने तैयार किए गए इन उत्पादों का अवलोकन करते हुए ज़री के काम की काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे डिजाइन के उत्पाद हैं, अपने काम को ऑनलाइन भी लाएं, जिससे ऑनलाइन अर्निंग के नए रास्ते भी खुलेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी फरहाना ने डीएम को ज़री के काम से तैयार किए गए हैण्ड बैंग का उपहार स्वरूप दिया, जिसके डिजाइन की डीएम ने काफी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *