बदायूँ : 19 मई। जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार तथा मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के मार्ग दर्शन में विकास भवन सभागार बदायूं में विकास विभाग, श्रम विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सीसीएल प्रमाण पत्र एवं श्रम विभाग के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत हितलाभ वितरण तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के स्वीकृति पत्र वितरण वा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चन्द्र गुप्ता सदर विधायक बदायूं ने की, कार्यक्रम में पूर्व नगर विधायक प्रेम स्वरूप पाठक भी उपस्थित रहे।
अनिल कुमार पीडी डीआरडीए, अजीत कुमार कनौजिया सहायक श्रमायुक्त, रवी कुमार बाल संरक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपास्थित रहे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 93 स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल प्रमाण पत्र विधायक द्वारा वितरित किए गए। श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत 36 निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्रियों को साइकिल वितरण 15 श्रमिकों को कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 55000 रुपए की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र तथा 15 लाभार्थियों को शिशु हितलाभ योजना के स्वीकृति पत्र विधायक द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन संजय आर्य द्वारा किया गया।