बदायूँ : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शस्त्र व मुकदमे मे वांछित पांच आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को वांछित अभियुक्तों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते थाना कादरचौक पुलिस ने वांछित अभियुक्त सोनपाल पुत्र सत्य राम को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त ग्राम अजीजपुर थाना जरीफनगर का रहने वाला है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
थाना वजीरगंज पुलिस ने टॉप टेन अपराधी जालिम सिंह पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। अपराधी ग्राम नवादा थाना वजीरगंज का रहने वाला है।अपराधी के पास से तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
थाना कुवरगाँव पुलिस ने मुकदमे के वांछित इनामिया अभियुक्त अजय पुत्र रमेश जाटव नि0 वार्ड 3 कस्बा व थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया है।
थाना बिनावर पुलिस ने अभियुक्त आसिफ पुत्र शाकिर को एक तमंचा 12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ग्राम अहीरवारा थाना बिनावर का रहने वाला है। जिसके संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
थाना सहसवान पुलिस ने अभियुक्त नबी अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम आनंदी पुर थाना सहसवान जनपद बदायूं हाल निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूं को मय एक चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानय पर मु0अ0सं0 202/ 2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम- नबी अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम आनंदीपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं हाल निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूं पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।