बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/रखने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त इरशाद पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला मुमताज नगर वार्ड नं0- 11 कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं को एक अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम मुनीश नगर मजरा जोरी नंगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 181/2022 धारा 3/25(1b ) शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त आमीन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी कस्बा दहगवां थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।