बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध / अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. विकास पुत्र महेश निवासी ग्राम मुगर्रा जरासी थाना कादरचौक बदायूं 2, सोनपाल पुत्र को मेल निवासी ग्राम मुगर्रा जरासी थाना कादरचौक बदायूं को कुल 40 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अभिषेक पुत्र गूंगा उर्फ कमल निवासी नगला शीशगढ कासगंज रोड थाना सिकन्दराऊ जिला हाथरस को मय एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 343/22 धारा 4/25 A ACT बनाम अभिषेक पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *