BUDAUN SHIKHAR

उसहैत (बदायूॅ)


यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व चिल्ड्रन दिवस के अवसर पर थाना परिसर मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कु.वैभवी भारद्वाज पुत्री अटल भारद्वाज वार्ड नं.06 को एक दिवसीय प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने कहा कि हमारे देश में नारी शक्ति सदैव से पूजनीय रही है।चाहे मां दुर्गा के रूप में हो या शत्रुओं का नाश करने वाली माता रणचंडी महांकाली हो,इस समाज
को नई दिशा देने मे का कार्य किया है।इसीलिए हमारे समाज मे कन्याओं को भोजन कराने, पूजन करने हेतु नवरात्रि पर्व मनाया जाता है।

थानाध्यक्ष ने एक दिवस प्रभारी निरीक्षक बनी कु.वैभवी भारद्वाज को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।कु.वैभवी भारद्वाज ने बतौर थानाध्यक्ष अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को कोरोना काल में मास्क का अनिवार्य रूप से स्वयं एवं जनता से प्रयोग करने का निर्देश दिया और महिला सुरक्षा और गरीबों को न्याय व्यवस्था बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *