‌बदायूँ : 28 मई। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार एवं डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के साथ विकासखण्ड वज़ीरगंज अन्तर्गत बगरैन एवं गरगइया में मनरेगा द्वारा की जा रही अमृत सरोबर योजना के तहत की जा रही तालाबों की खुदाई का औचक निरीक्षण किया।

‌डीएम ने निर्देश दिए कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर बरसात से पहले तालाबों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें। मनरेगा मजदूरों में महिलाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। तालाबों के पास सुन्दरता बढ़ाने के लिए वॉलपेंटिंग, वृक्षारोपण व बैठने के बैंच, छाया एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए। मत्स्य पालन के लिए पट्टे किए जाएं, जिससे ग्राम पंचायतों में राजस्व बढे।

‌तत्पश्चात उन्होंने गरगइया में ही पार्क निर्माण कार्य भी देखा। यहां धीमी गति से किए जा रहे कार्य को देखकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए पार्क का समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में झूले, पेयजल, वॉलपेंटिंग, वृक्षारोपण व बैठने के बैंच, छाया एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *