रिपोर्ट :- रामू कठेरिया
सिरौली । गांव खरगपुर में संदिग्धावस्था में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गांव खरगपुर के सुनील यादव की शादी एक साल पहले भीमलोर की कुसुम के साथ हुई थी। कुसुम की ढाई माह की एक बेटी है। गुरुवार दोपहर में सुनील किसी काम से खेत पर गए थे। घर पर सिर्फ़ मां और बहनें थीं। बताया जाता है कि सास बहू में मामूली सी कहासुनी हो गई थी। कुसुम अपने कमरे में चली गई और अंदर से कमरा बंद कर लिया था। ढाई माह की बेटी के रोने की आवाज सुनाई दी तभी सास और ननद ने बाहर से देखा तो कुसुम पंखे पर लटकी हुई थी। कमरे का दूसरा दरबाजा तोड़कर कुसुम को नीचे उतारा गया सूचना पर विवाहिता के मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ आंवला चमन सिंह चावड़ा और एसडीएम नहने राम भी गांव पहुंचे। तथा ग्रामीणों और परिवार जनों के बयान दर्ज किए।
प्रथम दृष्टया मामले आत्महत्या का दिख रहा है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।अश्विनी कुमार थानाध्यक्ष सिरौली।