Budaun Shikhar

बदायूं

24/12/20

उसैत सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक गोतम कुमार का अचानक स्थानांतरण धनारी बैंक को हुआ।

स्थानांतरण की सूचना अपराह्न 2:30 पर मिलते ही गौतम कुमार ने बैंक कार्यभार फील्ड आफिसर सुदीश कुमार वार्ष्णेय को तत्काल सौंप दिया ,

गौतम कुमार ने बैंक कार्य सदैव जनहित में करते रहे ,बैंक कार्य में स्वच्छ आचरण से बैंक ग्राहकों से व्यवहार स्थापित किया , आम जनमानस में उनके स्थानांतरण से काफी मायूसी रही ,क्योंकि गौतम कुमार के कार्यकाल पूर्ण रूप से भष्टाचार रहित रहा ,

गौतम कुमार को बैंक स्टाप ने नम्र भाव विदाई दी , जिसमें कैशियर, फील्ड आफिसर सुदीश कुमार वार्ष्णेय व सूक्ष्म बैंक शाखा के आदेश कुमार, अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *