जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने रात भर कीर्तन किया तो वहीं दूसरी ओर कुछ श्रद्धालु ब्रह्ममूर्त के इंतजार में घाट पर ही सोते दिखे।
सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान के साथ ही दान करने आते है। सोमवार के दिन पड़ने वाली सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर भी देशभर में श्रद्धालुओं की भीड़ नदी के घाटों पर उमड़ी। इस अमावस्या का विशेष महत्व होने के चलते कछला गंगाघाट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सोमवती अमावस्या के पर्व पर कछला गंगाघाट समेत विभिन्न गंगाघाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी जुटी। ब्रह्ममूर्त पर कछला गंगाघाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू किया। दिन चढ़ने के साथ ही शहर समेत दूर-दराज के लोग भी अपने वाहनों से गंगा स्नान को रवाना हुए तो वहां जाम की स्थिति बन गई है। लोगों ने स्नान के बाद गंगा मां की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगीं। वहीं कथा समेत हवन-पूजन भी कराया। सुरक्षा के लिए यहां चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। जबकि सीओ उझानी को देख-रेख के लिए लगाया गया है। एसडीएम सदर समेत तीन मजिस्ट्रेट भी यहां तैनात किए गये थे।