बदायूँ : 31 मई। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये ’मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन कल 02 जून 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल विहारी वाजपेयी सभागार में होगा।
कार्यक्रम को सफल पूर्वक क्रियान्वित करने के लिये जनपद के कन्या इन्टर कॉलेजों व महाविद्यालयों की 100 छात्राएं एवं अध्यापिकाएं शामिल हांगी। जिन्हें नामित करके जिला प्रोबेशन अधिकारी डीएम कार्यालय में रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
—-