बदायूँ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना की स्पेयर हेड टीम के सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनारे दी, तथा उन्हें राष्ट्र हित में सकारात्मक कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सौभाग्यशाली हैं जो भारत देश में जन्म लिया है, यहां की संस्कृति और भाई चारा विश्व में प्रसिद्ध है, उन्होंने कहा की गंगा नदी जीवन दायिनी है इसको निर्मल और अविरल बनाना हमारा परम कर्तव्य है, क्योंकि भारत देश युवाओं का देश है अतः प्रथमतः युवाओं का दायित्व है कि वो गंगा को अविरल और निर्मल बनाने हेतु कृत संकल्प हों क्योंकि युवाओं का संकल्प ही गंगा को प्रदूषण से मुक्त करेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष ने नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना की। जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारत सरकार अपने अथक प्रयास से गंगा को निर्मल और अविरल बनाने हेतु युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है ताकि ये युवा गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु अपने सार्थक प्रयास करें। इस समापन समारोह को प्रमुख रूप से डॉ संजय कुमार प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, डॉ एस पी सिंह, अनुज प्रताप सिंह डीपीओ, रवेंद्र पाल सिंह, सुरेश आर्य, अशोक कुमार तोमर, श्याम सिंह, देवेंद्र कुमार, विक्रम पुरी, प्रशांत कुमार, धीरेंद्र पाल, प्रवीण कुमार, संजीव श्रीवास्तव आदि अतिथियों और अधिकारीयों ने सम्बोधित किया।
कार्यकम के सम्मान पर समस्त प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक तोमर, तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापन अनुज प्रताप सिंह डीपीओ ने किया।