जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
वजीरगंज (बदायूँ) नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस गिरफ्तारी अभियान चला रही है। सोमवार को थाना वजीरगंज की पुलिस टीम क्षेत्र मे चेकिंग अभियान चला रही थी।
चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को 01 किग्रा 800 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान हसीब कुरेशी पुत्र हबीब कुरेशी निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज के रूप में हुई। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।