बदायूँ : 12 मई। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लिमिटेड लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने लोक निमार्ण विभाग के अथिति गृह में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, शहरी दुकान निर्माण योजना ,लॉन्ड्री योजना एवं प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जनपद भ्रमण के दौरान अनुसूचित जाति के पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात की तथा उनकी शिकायत के संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की।

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित 100 दिन के एजेंडे के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिडको व सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *