बदायूँ : 08 जून। अटल बिहारी वाजपई सभागार कलेक्ट्रेट बदायूँ मे भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत जन जन तक ऋण सुविधा पहुंचाने हेतु वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, खुदरा एवं कृषि ऋण के लिए 06 जून से 12 जून तक के मध्य ग्राहक पहल के अंतर्गत क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

इसी क्रम मे लोन सुविधा को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एस०एल०बी०सी० के निर्देशानुसार बुधवार को ज़िले के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा सदर क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता मे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, बदायूँ मे क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रेडिट कैंप का प्रारम्भ करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक, श्याम पासवान ने विधायक एवं जिलाधिकारी दीपा रंजन तथा वहाँ उपस्थित सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक/प्रबन्धको एवं ग्राहकों का अभिनंदन किया। जिलाधिकारी ने कैंप मे आए हुये सभी ग्राहको का स्वागत करते हुये भारत सरकार द्वारा नये पोर्टल “जन सामर्थ ” के बारे मे जानकारी देते हुए सभी ग्राहकों को पोर्टल के माध्यम से ऋण लेने हेतु प्रेरित किया तथा सभी ग्राहकों को निर्देशित किया कि लिया हुआ ऋण समय से चुकाएँ ताकि भविष्य में और अधिक ऋण ले सकें । इसी क्रम मे सदर क्षेत्र बदायूँ के माननीय विधायक महेश चंद गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन मे बैंको द्वारा की जा रही कार्यो की सराहना करते हुये सभी बैंकरों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं में ऋण वितरित कर लाभान्वित करें, साथ ही उन्होने कहा कि ऋण लेने के बाद समय से उसकी वापसी भी करें ताकि भविष्य मे दोबारा ऋण लेने में कोई समस्या न हो । विभिन्न क्षेत्रों से आए हुये लाभार्थियों विशेषकर युवा को कृषि आधारित रोजगार एवं अन्य सरकारी योजनाओं तथा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगो के द्वारा रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित किया ।

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी बैंक द्वारा कुल 1336 लाभार्थियों को 115 करोड़ 52 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किये गए, जिनमें से कुछ लाभार्थियों को मौके पर ही माननीयों के कर कमलों द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी बैंकों द्वारा जनपद के लाभार्थियों को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान एम.एस.एम.ई. एवं सरकार प्रायोजित विभिन्न रोजगारपरक योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ0 डी0 ओ0 पी0 मार्जिन मनी योजना, कृषि ऋण एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इत्यादि के अंतर्गत कुल 115.52 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किये जाने हैं। अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण एवं जनपद के पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक शाखा सखानू, रानेट, उझनी, रूदायन को वर्ष 2021-22 मे अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा पत्र विधायक एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

अंत में अग्रणी ज़िला प्रबन्धक श्याम पासवान ने सभी अतिथियों और उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *