बदायूॅः 12 मई। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ट ने अवगत कराया है कि जनपद बदायूॅ में 135 गेहूॅ क्रय केन्द्र जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा अनुमोदित किये गये हैं। वृहस्पतिवार तक जनपद में 98 गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर 2220.00 कु0 की 117 किसानों से खरीद हो गयी है। बाजार में गेहूॅ के दाम अधिक होने के कारण किसान अपना गेहूॅ केन्द्रों पर नहीं ला रहे हैं। गेहूॅ खरीद में प्रगति लाने हेतु गेहूॅ क्रय केन्द्रों के प्रभारी अपने क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क करते हुए उन्हें सरकारी गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ विक्रय करने हेतु प्रेरित कर रहें है, गेहूॅ खरीद में तेजी लाने हेतु लगतार प्रयासरत है।