BUDAUN SHIKHAR
बदायूं
थाना बिसौली पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया ।
वादी सत्यवीर पुत्र पोशाकीलाल नि0 ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ पर तहरीर दी कि दिनाँक 23-02-2021 को उसके घऱ से नामित अभि0गण 1- कृष्णवीर पुत्र पोशाकी व 2- विकास पुत्र मुकेश निवासीगण ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ नें 50 हजार रुपये चुरा लिये जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 55/21 धारा 380 भादवि बनाम कृष्णवीर व विकास पंजीकृत किया गया । अभियोग का सफल अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी निरीक्षक बिसौली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 24/02/2021 को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभि0गणों 1- कृष्णवीर पुत्र पोशाकी व 2- विकास पुत्र मुकेश निवासीगण ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ को ग्राम कालूपुर बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 28500 रुपये व दो आदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । अभि0गण से चोरी किये गये रुपयों की बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 55/21 धारा 380 भादवि में 411 भादवि की वृद्दि की गयी । तथा बरामद नाजायज चाकुओं के आधार पर मु0अ0सं0 58/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कृष्णवीर निवासी उपरोक्त व मु0अ0सं0 59/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम विकाश पुत्र मुकेश निवासी उपरोक्त पंजीकृत कर दोनों अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
बरामदगी का विवरण
चोरी के 28500 रुपये बरामद
दो अदद चाकू नाजायज बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
कृष्णवीर पुत्र पोशाकी निवासी ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ
विकास पुत्र मुकेश निवासी ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ
अपराधिक इतिहास
• कृष्णवीर पुत्र पोशाकी निवासी ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ
मु0अ0सं0 58/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 55/21 धारा 380/411 भादवि
मु0अ0सं0131/18 धारा 380/411 भादवि
मु0अ0सं0614/17 धारा 379/411 भादवि
• विकास पुत्र मुकेश निवासी ग्राम कालूपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ
मु0अ0सं0 58/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 59/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री राजीव शर्मा थाना बिसौली जनपद बदायूँ
उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र थाना बिसौली जनपद बदायूं बदायूँ
का0 1891 गौतम सैनी थाना बिसौली जनपद बदायूँ
का0 1587 पारस कुमार थाना बिसौली जनपद बदायूँ