बदायूँ : नगर के सर्राफा बाजार स्थित चौरासी घंटा हनुमान मंदिर पर बड़ा मंगल पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। शाम को 101दीपकों से हनुमान बाबा की भव्य महा आरती उतारी गई।

जून की तपती दोपहर में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शरबत वितरण किया गया।

मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया , जेठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल पर्व मनाया जाता है। आज के दिन हनुमान बाबा की पूजा आराधना करके व्यक्ति अपनी मनोकामनाएं प्राप्त कर लेता है। सच्चे मन से की गई पूजा आराधना से हनुमान बाबा भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। प्रातः काल हनुमान जी को सिंदूर और चमेली के तेल से लेपन कर नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर चोला चढ़ाया गया। शाम को 7:30 बजे हनुमान बाबा की 101 दीपों से भव्य महा आरती उतारी गई। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भक्तों ने जय हनुमान, जय श्री राम के नारों से वातावरण भक्ति मय कर दिया।

इस मौके पर प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, राकेश गुप्ता, सरोज भारद्वाज, रजनी मिश्रा, विष्णु भारद्वाज, कन्हैया मिश्रा, नवल किशोर, शिवम देवल, प्रशांत भारद्वाज, नितिन रस्तोगी, कशिश रस्तोगी, प्रशांत रस्तोगी आदि ने शरबत वितरण में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *