जापानी महिलाओं की खूबसूरत और बेदाग त्वचा हर किसी को आकर्षित करती है। आपने शायद ही कभी किसी जापानी महिला के चेहरे पर पिंपल, ऐक्ने या दाग-धब्बे देखे हों। क्योंकि ऐसा बहुत ही रेयर केस में देखने को मिलता है।
इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि जापानी महिलाओं को ऐक्ने-पिंपल जैसी समस्याएं होती नहीं है, बिल्कुल होती हैं और हम भारतीय महिलाओं की तरह ही उन्हें भी ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और फाइन लाइन्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये कुछ क्विक टिप्स अपनाकर इनसे तुरंत राहत पा लेती हैं। जापानी महिलाओं का ऐसा ही एक क्विक स्किन सीक्रेट हम आपके लिए लेकर आए हैं।
ऐसे स्किन केयर रेमेडी तैयार करती हैं जापानी महिलाएं
* जब स्किन केयर की बात आती है तो सबसे पहले जापानी महिलाएं सफेद चावल लेती हैं।
* सफेद चावल जापानी महिलाओं के कई ब्यूटी केयर टिप्स का हिस्सा है।
* यह त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है और तुरंत निखार लाने में मदद भी करता है।
इस विधि से बनाएं राइस क्रीम
* आप एक सॉस पैन या किसी भी बर्तन में 2 चम्मच सफेद चावल निकाल लें।
* अब इसमें 1 कप पानी डालें
* अब धीमी आंच पर चावल को पकने के लिए रख दें
* जब चावल पूरी तरह पक जाएं और गाढ़े पेस्ट की तरह दिखने लगें, तब गैस बंद कर दें और बर्तन को उतार लें।
* बेहतर रहेगा कि आप इन पके हुए चावलों को मिक्सी में पीस लें ताकी महीन और एकसार क्रीम तैयार हो जाए।
छानकर दूध मिलाना है
-अब आप इस क्रीम को छलनी की मदद से दूसरी कटोरी में छान लीजिए। यह छनने में थोड़ा समय लेगी क्योंकि एक गाढ़ा पेस्ट है, इसलिए इसे छानते समय छलनी का उपयोग करें। वैसे, आप चाहें तो बिना छाने भी इसका उपयोग कर सकती हैं।
-अब इस क्रीम में दो चम्मच दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं। जब दूध अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑइल यानी जैतून का तेल मिक्स करें।
– जैतून के तेल को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। ध्यान रखें कि ये चीजें आपको एक-साथ क्रीम में डालकर नहीं मिलानी हैं। बल्कि एक-एक करके मिक्स करनी हैं।
इस तरह उपयोग करें
-अब आप इस क्रीम को छलनी की मदद से दूसरी कटोरी में छान लीजिए। यह छनने में थोड़ा समय लेगी क्योंकि एक गाढ़ा पेस्ट है, इसलिए इसे छानते समय छलनी का उपयोग करें। वैसे, आप चाहें तो बिना छाने भी इसका उपयोग कर सकती हैं।
-अब इस क्रीम में दो चम्मच दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं। जब दूध अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑइल यानी जैतून का तेल मिक्स करें।
-जैतून के तेल को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। ध्यान रखें कि ये चीजें आपको एक-साथ क्रीम में डालकर नहीं मिलानी हैं। बल्कि एक-एक करके मिक्स करनी हैं।
बहुत प्रभावी है ये राइस क्रीम
-चावल उबालकर गुलाबजल के साथ पीसकर तैयार की गई यह राइस क्रीम त्वचा में निखार लाने के लिए बहुत प्रभावी होती है। आप चाहें तो गुलाबजल की जगह सादे पानी का उपयोग भी कर सकती हैं।
-लेकिन गुलाबज इस क्रीम के असर को बढ़ाने में अधिक मददगार होता है। यह आपकी त्वचा को जापानी महिलाओं जैसा फेयर और रेडिऐंट ग्लो पाने में मदद करेगा।
चावल की इस क्रीम के फायदे
– निखार और ग्लो के अलावा चावल की यह क्रीम आपकी त्वचा को अर्ली एजिंग से बचाती है। यानी बुढ़ापा आपकी त्वचा पर हावी नहीं हो पाता है।
– फाइन लाइन्स, रिंकल्स, पिंग्मेंटेशन जैसी समस्याएं दूर रहती हैं। आप ही सोचिए, जब चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां, महीन लाइनें और काले घेरे जैसी दिक्कतें नहीं होंगी तो आपका चेहरा कितना साफ और सुंदर दिखेगा! यह क्रीम इन सभी समस्याओं का प्रभावी समाधान है।