कुछ महिलाओं को गर्भावस्‍था में चेहरे और शरीर पर अनचाहे बाल आने की शिकायत हो जाती है। उन्‍हें समझ नहीं आता कि ये बाल परमानेंट रहेंगे या डिलीवरी के बाद चले जाएंगे।

हर किसी के लिए प्रेग्‍नेंसी अलग होती है। किसी के नौ महीने बड़े आराम से गुजर जाते हैं, तो किसी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समय महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। इन नौ महीनों में हार्मोन के लेवल में भी बहुत उतार-चढ़ाव आता है जिसकी वजह से कुछ महिलाओं को चेहरे और शरीर पर ज्‍यादा बाल आने लगते हैंं।

​प्रेग्‍नेंसी में ज्‍यादा बाल आना नॉर्मल है?

प्रेगनेंट होने पर आपको बालों के अंदर बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ महिलाओं के बालों का टेक्‍सचर पूरी तरह से बदल जाता है, वहीं कुछ को लगता है कि उनके बाल मोटे या ज्‍यादा हो गए हैं। हालांकि, प्रेग्‍नेंसी में नए बाल नहीं आते और मौजूदा बाल भी मोटे नहीं होते हैं। इसकी बजाय शरीर में एस्‍ट्रोजन हार्मोन ज्‍यादा बनने की वजह से बालों का ग्रोथ स्‍टेज लंबा हो जाता है।

​प्रेग्‍नेंसी में बालों की ग्रोथ का स्‍टेज

आमतौर पर महिलाओं के दिन में 100 बाल झड़ते हैं और 5 से 15 पर्सेंट बाल रेस्टिंग फेज में होते हैं जबकि बाकी के बाल ग्रोथ फेज में होते हैं। रेस्टिंग फेज के बाद कंघी या शैंपू करने पर ये बाल गिरने लगते हैं।

वहीं प्रेग्‍नेंसी में एस्‍ट्रोजन हार्मोन बढ़ने की वजह से ग्रोथ फेज लंबा हो जाता है। इसका मतलब है कि अभी बाल कम झड़ते हैं जिससे आपके अपने बाल घने लगने लगते हैं।

​चेहरे पर बाल आना

प्रेग्‍नेंसी में आपकाे सिर के ही नहीं बल्कि चेहरे या शरीर पर भी ज्‍यादा बाल नजर आ सकते हैं और इसका कारण है एंड्रोजन नामक हार्मोन का बढ़ना। इस बात का ध्‍यान रखें कि इनमें से कोई भी बदलाव परमानेंट नहीं है।

प्रेग्‍नेंसी खत्‍म होने के बाद आपकी बॉडी में हार्मोन लेवल ठीक हो जाएगा और चेहरे या बॉडी पर बाल आने बंद हो जाएंगे। डिलीवरी के 3 से 6 महीने के बाद आपकी हेयर ग्रोथ पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगी।

​प्रेग्‍नेंसी में अनचाहे बाल आने के कारण

एंड्रोजन हार्मोन बढ़ने की वजह से अनचाहे बाल आने लगते हैं लेकिन इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि :

न्‍यूट्रिशन के लिए कई गर्भवती महिलाओं को विटामिन लेने की सलाह दी जाती है। विटामिन की खुराक ज्‍यादा होने पर बालों की ग्रोथ भी बढ़ जाती है।

प्रोजेस्‍टेरोन हार्मोन बढ़ने की वजह से लेटेंट हेयर फॉलिकल्‍स एक्टिवेट हो जाते हैं।

​इन चीजों से दूर रहें

प्रेग्‍नेंसी में चेहरे या शरीर पर अनचाहे बाल आने से बचने के लिए आप कुछ चीजों का ध्‍यान रख सकती हैं। सबसे पहले तो बालों को ब्‍लीच न करें। इनमें बहुत सख्‍त केमिकल होते हैं जो स्किन के अंदर जाकर भ्रूण तक पहुंच सकते हैं। वैसे ब्‍ली‍च के भ्रूण को नुकसान पहुंचने को लेकर ज्‍यादा रिसर्च उपलब्‍ध नहीं है लेकिन बेहतर होगा कि इस समय आप केमिकल वाली चीजों से दूर ही रहें।

अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट लेना प्रेग्‍नेंसी में सही नहीं होगा। शरीर में हार्मोनल उतार-चढ़ाव की वजह से लेजर आप पर काम भी नहीं कर पाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *