अगर आप अपने पार्टनर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में है तो एक न एक दिन ऐसा आता है जब आपको अपने बॉयफ्रैंड के घर वालों से मिलना पड़ता है।

यदि आप भी अपने बॉयफ्रेंड के घर वालो से मिलने वाली हैं या मिलने का प्लान बना रही हैं तो कोई भी जल्दबाजी ना करे। कहीं यह जल्दबाजी या बिना प्लानिंग के जाना आपको महंगा ना पड़ जाए।

अपने लाडले की खास दोस्त होने की वजह से उसके घर वाले आप को अच्छे से जज करेंगे। आप का पहला इम्प्रेशन अच्छा हो इसिलए हम कुछ बातों को यहां बता रहे हैं।

इन बातों को ध्यान से पढ़ें और जरूरत के अनुसार अपनांए

ड्रेसिंग सही हो

आप के बॉयफ्रेंड के घर वाले कैसे हैं? मॉर्डन सोच के या पिछड़ी हु सोच के? इस बात को जानना बेहद जरूरी हैं। यदि पिछड़ी सोच के हैं तो फॉर्मल सलवार सूट या कुर्ती पहन के जाना अच्छा होगा। यदि मॉर्डन सोच के है तो भी कुछ ज्यादा ओवर या शार्ट पहनने की बजाए डिसेंट या कैजुअल ड्रेसिंग करना फायदे का सौदा होगा।

सभी का आदर करें

वहां पहुचने पर सिर्फ आपके बॉयफ्रेंड के माता पिता का ही नहीं बल्कि वहां मौजूद छोटे, बड़े, बुजुर्ग, नौकर सभी के साथ अदब से पेश आंए। इस से आपका व्यक्तित्व और निखर कर सामने आएगा।

मेहमान मात्र ना बने मदद भी कराए

जब आंटी यानी आपके बॉयफ्रेंड की मम्मी आप को नाश्ता सर्व करें तो प्लेट वहीं ना छोड़े। आंटी को आग्रह करे की आप अंदर किचन तक रख के आएंगी। इसी तरह यदि वह आप के लिए कोई स्पेशल डिश बना रही हैं तो उनकी किचन में जा कर मदद करें। इस से काफी अच्छा इम्प्रेशन पड़ेगा।

ज्यादा बक बक ना करे

हां हम जानते हैं यह आप के लिए बड़ा मुश्किल वाला काम होगा. पर कृपया कर खुद पर संयम रखे, ना ज्यादा बोले और ना ही एकदम चुप रहे। तोलमोल कर हिसाब से बोले, बिना सोचे समझे शुरू ना हो जाए।

होमवर्क कर के जांए

अपने बॉयफ्रेंड से उसके परिवार की पूरी हिस्ट्री जान ले। कौन-कौन घर में हैं, किस का कैसा स्वाभाव हैं, किसे क्या पसंद है और क्या नहीं पसंद है? इस तरह आप तैयारी से जाएंगी तो सब को काफी अच्छे से हैंडल कर पाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *