बारात सजेगी, बैंड बजेगा और खूब रंग जमेगा। लेकिन ध्यान रखें, वेडिंग प्लानिंग में कोई गलती न हो जाए!
खुशियों भरा माहौल, रस्में, रिवाज, प्यार और आशीर्वाद मिलकर किसी शादी को परिपूर्ण बनाते हैं। शादी एक ऐसा बंधन है, जिससे दूल्हे, दुल्हन और परिजनों की भावनाएं बेहद गहरे तक जुड़ी होती हैं। लेकिन शादी की तैयारियों में वेडिंग प्लानिंग में कोई गलती हो जाए, तो भुलाना आसान नहीं होता। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- पार्टनर से बात करें
शादी के बंधन में बंधने जा रहे दूल्हा और दुल्हन को वेडिंग प्लानिंग से जुड़ी तैयारियों के बारे में एक दूसरे की राय जरूर लेनी चाहिए। हड़बड़ी में अक्सर लोग इस बात को भूल जाते हैं। यह छोटी सी कोशिश भविष्य की कई मुश्किलों और छोटे-छोटे झगड़ों से आपको बचा सकती है। यही नहीं, इससे एक दूसरे के बीच अपनापन भी बढ़ेगा।
- बजट कितना है
बजट के बारे में विचार किए बिना वेडिंग प्लानिंग संभव नहीं है। आप कैसे कुछ ऑर्डर कर पाएंगे, जब तक यही नहीं पता होगा कि आप किस चीज पर कितना खर्च करना चाहते हैं। इसलिए ‘हमें ये चाहिए’ और ‘हम वो चाहते हैं’, कहने से पहले दोनों पर परिवारों के बीच बजट पर चर्चा जरूर होनी चाहिए।
- सर्विस आउटसोर्सिंग
फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कैटरिंग और डेकोरेशन जैसी चीजों के लिए आउटसोर्सिंग करनी पड़ती है। इनसे जुड़े सभी सर्विस प्रोवाइडर्स सीजन में जरूरत से ज्यादा रकम वसूलते हैं। बेहतर होगा, अगर थोड़ा मोलभाव कर लिया जाए। लेकिन ध्यान रखें कि क्वालिटी से समझौता न होने पाए। फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए सर्विस प्रोवाडर का पोर्टफोलियो पहले देख लें। फोटोग्राफर को महत्वपूर्ण पलों की फोटो कैप्चर करने का निर्देश जरूर दे देना चाहिए। कैटरिंग, टेंट या फिर डेकोरेशन जैसी चीजों के लिए बहुत व्यस्त वेंडर को लेने से बचें। इवेंट के दिन ट्रांसपोर्टेशन के लिए पहले से बुकिंग करना भी जरूरी है। ध्यान रखें कि ट्रैफिक में फंसकर कहीं िववाह का मुहूर्त न निकल जाए।
- वेन्यू कैसा है
वेन्यू शानदार है, मगर दूर है तो आपके मेहमानों को उसे ढूंढने में बहुत मशक्कत करनी पड़ सकती है। ऐसे में मेहमानों को शादी में शामिल होने के लिए सोचना पड़ता है। मूलभूत सुविधाओं जैसे वॉशरूम और फर्स्ट एड किट इत्यादि का इंतजाम भी वेन्यू पर जरूर होना चाहिए। आपको हैरानी होगी कि कई जगह ये सुविधाएं भी नहीं होती हैं। बैंक्वेट और होटल की बजाय पार्क या फिर कम्युनिटी हॉल में शादी कर रहे हैं, तो इसका खास ख्याल रखें। एक प्राइवेट रूम भी वेन्यू पर होना जरूरी है, जहां फैमिली और दुल्हन आराम से बैठ सकें।
- सब कुछ खुद करना
शादी से जुड़े सभी काम अकेले िनपटाना कठिन होता है। परिजनों और दोस्तों को काम का बंटवारा कर दें। सब को जिम्मेदारियां कुछ इस तरह बांट दें, जिससे हर काम समय पर हो जाए। समय-समय पर हर डेव्लपमेंट की जानकारी लेते रहें। अगर वेडिंग प्लानर की मदद ले रहे हैं, तो आप कैसी व्यवस्था चाहते हैं, उसे बता दें।
- बैकअप जरूरी
आउटडोर वेडिंग है, तो मौसम के मिजाज को भी ध्यान में रखना पड़ता है। वेन्यू तक मेहमानों को पहुंचाने के लिए भी कोई होना चाहिए। हर जरूरी चीज का बैकअप होना चाहिए, जिससे अंतिम समय में आपको परेशान न होना पड़े।
- नर्वस न हो जाएं
बहुत सी दुल्हनें शादी से पहले नर्वस हो जाती हैं। कई बार तो उन्हें भूख तक नहीं लगती। भीड़ भरे माहौल में दुल्हन अगर बीमार हो जाए, तो सोचिए भला क्या होगा।
इसलिए हर काम कूल होकर करें और तनाव न लें। पारंपरिक संस्कारों से लेकर शॉपिंग और वेडिंग प्लानिंग सब कुछ ठंडे दिमाग से और परिजनों से सलाह लेकर करें।