क्या आपके बाल काफी हल्के और कोई हेयर स्टाइल बनाने से आप कतराती हैं या फिर आपके बाल ऑयली हैं। बालों की इस तरह की समस्या के कारण अकसर हम हेयर स्टाइल के पॉर्लर जाने में भी हिचकिचाते हैं। तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जिससे आप खुद ही आजमा सकते हैं।
पार्टी में जाना है। ड्रेस तैयार है। मेकअप तो बस दो मिनट में हो जाएगा। लेकिन इन बालों का क्या करें? जो किसी भी तरह से सधते ही नहीं हैं! अमूमन हर लड़की इस समस्या से कभी-न-कभी दो-चार होती है। हर बार पार्लर जाकर बालों की सेटिंग कराना भी मुमकिन नहीं होता। अगर आप भी अक्सर ऐसी स्थिति में खुद को पाती हैं, तो यहां दिए कुछ टिप्स आजमाइए।
हल्के बालों को घना कर सकती हैं आप!
अगर आपके बाल पतले हैं और आप चाहती हैं कि वह घने दिखें तो बालों की मांग के साथ प्रयोग करें। अगर सीधी मांग निकालती हैं तो आड़ी-तिरछी मांग निकाल कर देखें। इससे बालों की एक के ऊपर एक परत बनती है, जिससे बाल घने लगते हैं। अगर आप साइड की मांग निकालेंगी, तो भी बालों में वॉल्यूम आएगा। अगर आपके पास आधे घंटे का वक्त है तो आप केले का पैक लगा सकती हैं। केले से बालों में वॉल्यूम आता है। बालों के निचले हिस्से में ड्रायर का इस्तेमाल करने से भी बाल फूले हुए लगते हैं। अगर आप चाहें तो बालों में कर्ल भी करा सकती हैं। इससे अपने आप बाल घने दिखेंगे।
तैलीय बाल परेशान करते हैं तो …
अगर आपके बाल ऑयली हैं और आपको अचानक से कहीं जाना पड़ रहा है, जिसकी वजह से शैंपू का वक्त नहीं है, तो परेशान न हों। थोड़ा-सा बेबी पाउडर लेकर हल्के हाथों से बालों की जड़ों में मलें। बेबी पाउडर बालों से सारा तेल सोख लेगा। इसके बाद किसी सूखे कपड़े से पाउडर साफ कर लें। अब आप आसानी से बालों को खुला छोड़ सकती हैं।
बालों के कर्ल से क्या घबराना
कर्ली बालों के लिए कंडीशनर बेहद जरूरी होता है। आपके मेकअप बॉक्स में एक लीव इन कंडीशनर जरूर होना चाहिए। लीव इन कंडीशनर वह होते हैं, जिन्हें शैंपू के बाद बालों में लगाकर छोड़ दिया जाता है ताकि बाल व्यवस्थित रहें। आपको जब भी पार्टी में जाना पड़े और आपके पास शैंपू का वक्त न हो तो आप बाल गीले करके उनमें लीव इन कंडीशनर लगाकर खुला छोड़ सकती हैं। इसके अलावा आप अगर शैंपू कर सकती हैं तो शैंपू के बाद गीले बालों का जूड़ा बना लीजिए। इसे 15 मिनट बाद खोल दीजिए आपके बालों के सारे कर्ल व्यवस्थित हो जाएंगे और आकर्षक भी दिखेंगे। इनमें कंघी मत कीजिएगा, वरना कर्ल खुल जाएंगे।
कम वक्त में बनने वाले कुछ हेयर स्टाइल
अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप सारे बालों को पीछे समेट कर एक पोनी टेल बना सकती हैं। यह हर तरह के बालों पर सूट करेगी। इसके लिए बालों को धोना या कंडीशनर करना भी जरूरी नहीं है।
लंबे बालों से आप जूड़ा भी बना सकती हैं और उसे आकर्षक पिनों से सजा सकती हैं। आप चाहें तो साइड के कुछ बाल निकालकर उन्हें कर्ल करके खुला छोड़ सकती हैं। यह स्टाइल हर ड्रेस के साथ खूबसूरत दिखता है।
अगर आपके बाल कंधे तक हैं तो आप शॉर्ट पोनी बना सकती हैं या फिर एक खूबसूरत हेयर बैंड लगाकर सारे बालों को खुला छोड़ सकती हैं।
छोटे बालों में किसी जेल या वैक्स का इस्तेमाल करके उसे एक आकर्षक स्टाइल भी दिया जा सकता है।
बालों की मांग के साथ प्रयोग करके भी आप एकदम नया लुक पा सकती हैं। अगर आप हमेशा सीधी मांग निकालती हैं तो कभी-कभी साइड की मांग ट्राई कीजिए।