अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल बालों की हर समस्या को दूर करने के लिए रामबाण नुस्खा है। लेकिन ये तेल काफी हेवी होता है, इस कारण बालों को चिपचिपा बना देता है। आप भले ही कैस्टर ऑइल को रेग्युलर हेयर ऑइल के रूप में उपयोग ना करें। लेकिन सप्ताह में दो बार इसका हेयर मास्क बनाकर जरूर लगा सकती हैं।
यकीन मानिए गर्मी के मौसम में भी आपके बाल बेहद क्लिन और हर समय ऐसे दिखेंगे, जैसे अभी शैंपू किया है। यह तेल आपके बालों का गिरना कम करता है और नए बालों को उगाने में मदद करता है। यहां हम आपको आसान विधि बता रहें हैं, जिससे आप सिर्फ 3 मिनट में हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं।
ऐसे तैयार करें कैस्टर ऑइल हेयर मास्क
अरंडी का तेल आपको बाजार में आराम से मिल जाएगा। कोशिश करें कि आपको शुद्ध कैस्टर ऑइल मिले। जो कि काफी गाढ़ा और चिपचिपा होता है। लेकिन इसकी चिपचिपाहट से परेशान ना हों। क्योंकि आपको इसका हेयर मास्क बनाना है, हेयर ऑइल की तरह नहीं लगाना है।
-2 चम्मच अरंडी का तेल
-1 चम्मच सरसों का तेल
-2 चम्मच प्याज का रस
इन सभी चीजों को मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और 40 मिनट के लिए बालों में लगा लें। इसके बाद शैंपू कर लें। सप्ताह में दो बार इस हेयर मास्क का उपयोग करें। एक सप्ताह में ही आपको सुधार नजर आएगा।
जान लीजिए यह बात
प्योर कैस्टर ऑइल में थिकनेस और चिपचिपाहट बहुत ज्यादात होती है। इस कारण आप सीधे तौर पर इसका उपयोग बालों पर नहीं कर पाएंगी। इसलिए इस तेल को उपयोग योग्य बनाने और इसके गुणों में वृद्धि करने के लिए आपको इसमें ये दो खास चीजें मिला लेनी चाहिए।
इससे आपके बालों को कैस्टर ऑइल की देखभाल भी मिलेगी और चिपके हुए बालों की समस्या भी नहीं सताएगी। कैस्टर ऑइल कोई नई चीज नहीं है। बल्कि यह सदियों पुराना नुस्खा है, जिसके जरिए पुरानी पीढ़ियां अपने बालों को बुढ़ापे तक काला और घना बनाए रखती थीं।
दोमुंहे बालों की समस्या होगी दूर, ऐलोवेरा जेल में ये चीज मिलाकर लगाएं
मिलेंगे इतने फायदे
अरंडी का तेल बालों में लगाने से बाल सिर्फ काले और घने नहीं बनते हैं। बल्कि इनसे जुड़ी दूसरी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। जैसे,
-बालों का झड़ना
-बालों का जल्दी सफेद होना
-बालों का दोमुंहा होना
-सिर में डैंड्रफ की समस्या
-बालों का डैमेज होना
-रूखापन
-नैचरल कलर खोना
-सिर की त्वचा में इंफेक्शन होना
-फॉलिकल्स संबंधी समस्या दूर होना
ऑइल हेयर मास्क भी बना सकती आप
यदि आप प्याज का रस बनाने से बचना चाहती हैं तो अरंडी के तेल में सरसों और नारियल का तेल मिलाकर ऑइल हेयर मास्क बना सकती हैं। इसके लिए
-2 चम्मच एरंड यानी अरंडी का तेल
-2 चम्मच नारियल तेल
-2 चम्मच सरसों का तेल
तीनों को लेकर अच्छी तरह मिला लें और बालों की जड़ों में मसाज करें। साथ ही बालों के सिरों तक अच्छी तरह इस तेल को लगा लें। इसके करीब 1 घंटा बाद शैंपू कर लें। यह विधि भी आप सप्ताह में दो बार अपना सकती हैं।
कपूर के साथ डैंड्रफ की करें तुरंत छुट्टी
आप चाहें तो कैस्टर, सरसों और नारियल तेल का यह हेयर मास्क तैयार करके स्टोर भी कर सकती हैं। ताकि हर बार आपको सभी तेलों को मिलाने की झंझट ना हो। बस यूज करने से पहले शीशी को अच्छी तरह हिला लें।
अगर सिर में डैंड्रफ की समस्या बहुत अधिक हो तो यह ऑइल हेयर मास्क लेकर इसमें कपूर की एक टिक्की मिला लें। कपूर को अच्छी तरह घोल लें और फिर 30 मिनट के लिए यह मास्क बालों में लगाएं। दो बार ऐसा करने पर ही डैंड्रफ काफी हद तक गायब हो जाएगा।