सरसों तेल के साथ इस हर्बल औषधि को मिलाकर आप सिर्फ 10 मिनट में ऐसा मैजिकल हेयर ऑइल तैयार कर सकती हैं, जिसका असर 1 हफ्ते में आपके बालों पर दिखाई पड़ेगा (DIY Hair Care)।

बालों की लंबाई ठीक है लेकिन वे पतले और बेजान हैं तो आपके बालों को सही देखभाल की जरूरत है। अपने बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए यहां बताए गए मैजिकल ऑइल का उपयोग कर सकती हैं (DIY Hair Oil)। कुछ ही दिन में इसका असर आपके बालों पर दिखाई देगा।

हम यह बात पूरे विश्वास के साथ आपसे कह सकते हैं कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर हेयर ऑइल्स से बेहतर रिजल्ट यह तेल आपको देगा और इसका असर भी आपको इन तेलों की तुलना में जल्दी दिखाई देगा। हालांकि सिर्फ 2 चीजों को बनाकर तैयार किया जानेवाला यह तेल कुछ ही मिनट में बन जाता है। खास बात यह है कि यह तेल पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है यानी कोई साइडइफेक्ट नहीं।

बालों का पतला होना

कुछ लोगों के बाल जेनेटिक कारणों के चलते पतले होते हैं जबकि कुछ लोगों के बाल देखभाल की कमी के कारण पतले हो जाते हैं। बालों को दोनों तरह की देखभाल चाहिए होती है, बाहरी भी और शरीर के अंदर से सही पोषण भी।

यदि बालों को मिलनेवाले पोषण और देखभाल में किसी भी तरह की कमी होती है तो बाल पतले और बेजान होने लगते हैं। इस स्थिति में आप यहां बताए गए तेल से अपने बालों को पोषण दें और अपने भोजन में मखाना, आंवला, चुकंदर, अनार और अखरोठ को जरूर शामिल करें।

आपको चाहिए ये मैजिकल ऑइल

बालों के लिए मैजिकल ऑइल बनाने की विधि बहुत ही आसान है और आप मात्र 10 मिनट में 2 से 3 महीने का तेल बनाकर तैयार कर सकती हैं। आप एक साथ इतना तेल बनाकर स्टोर कर सकती हैं क्योंकि यह तेल जल्दी से खराब नहीं होता है।

-1 लीटर सरसों का तेल

-1 छोटा कप मेथी दाना

इन दोनों चीजों को मिलाकर धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट के लिए पकाना है। और तेल ठंडा होने के बाद इसे छानकर किसी कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।

इस विधि से पकाएं तेल

यह मैजिकल हेयर थिकनेस ऑइल तैयार करने के लिए आप रात को सोने से पहले एक बर्तन में सरसों तेल निकालें और इसमें मेथी दाना डालकर रातभर के लिए रख दें। अगले दिन 5 से 7 मिनट के लिए इस तेल को धीमी आंच पर पकाएं।

जब मेथी के बीज काले होने लगें तो आंच को बंद कर दें और इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। सरसों का तेल आज भी बालों को कई समस्याओं से बचाने का सबसे सस्ता, सबसे प्रभावी और पूरी तरह हर्बल उपाय है। बस इस बात को पुख्ता कर लें कि आपका तेल पूरी तरह शुद्ध होना चाहिए।

ऐसे काम करता है यह तेल

सरसों के तेल से बालों को विटमिन्स और आयरन प्राप्त होता है। वहीं, मेथी के बीजों में प्रोटीन, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स की प्राप्ति होती है। ये सभी तत्व बालों को पोषण देने और उनके सभी हिस्सों को रिपेयर करने में मदद करते हैं।

जैसे प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूती देता है और बालों की ऊपरी परत की चमक बढ़ाता है। मेथी में निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो स्कैल्प की क्लीनिंग और मॉइश्चराइजेशन में सहायक होता है।

तेल उपयोग करने की विधि

इस तेल का उपयोग करने के लिए आप कोशिश करें कि रात को इससे अपने बालों की जड़ों में मालिश करें और फिर कंघी करके बाल बांध लें। इसके बाद सुबह शैंपू कर लें। इससे आपके बाल जल्द ही मोटे और घने होने शुरू हो जाएंगे।

यदि रात के समय आप इस तेल का उपयोग ना कर पाएं तो शैंपू करने से 1 से 2 घंटे पहले इस तेल की मालिश करें और फिर शैंपू कर लें। अच्छे और जल्द रिजल्ट के लिए शुरुआत में सप्ताह में 3 बार इस तेल का उपयोग करें। बाद में आप इसे घटाकर 2 बार कर सकती हैं।

ड्रैंड्रफ रोके और पूरा पोषण दे

मेथी के बीजों और सरसों तेल को मिलाकर तैयार किया गया यह मैजिकल हेयर ऑइल सिर से डैंड्रफ का नामोनिशान मिटा देता है। बालों का रूखा, पतला और बेजान होने की एक बड़ी वजह डैंड्रफ भी होता है। क्योंकि इसकी वजह से सिर की त्वचा खुलकर सांस नहीं ले पाती।

ड्रैंड्रफ एक तरह की फंगस होती है, जो बालों की जड़ों को अंदर ही अंदर कमजोर करती जाती है। मेथी और सरसों तेल दोनों में ही ऐंटी-फंगल और ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो इस फंगस को किल करने का काम करती हैं और बालों की जड़ों को मजबूती देती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *