BUDAUN SHIKHAR-UP

ग्रेटर नोएडा

आज 1 जून नोएडा के अंदर सेक्टर 14 फ्लाईओवर दिल्ली से आने वाले लोगों को हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने हेलमेट दियाl
पास में शनि मंदिर होने की वजह से लोगों की काफी भीड़ थी और इस कार्यक्रम को देखकर पुस्तक लाने वाले लोगों की लाइन लग गईl बहुत लोगों को नहीं पता था गौतम बुध नगर के अंदर विदाउट हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगाl
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने सड़क सुरक्षा के साथ लोगों को यह भी बताया आज से नियम भी लागू हो गया है, कोई पेट्रोल पंप
बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देगा टू व्हीलर गाड़ी कोl


इस अभियान को देखकर लोग काफी आश्चर्य कर रहे थे और दोपहर में भी छोटे बच्चे से लेकर गार्जियन तक अपने घरों से किताब लाने की कतार लग गईl
कुछ लोग गाड़ी में भर कर ला रहे थे किताब कुछ लोग पैदल भी ला रहे थे किताब इस प्रकार लोगों से 2400 किताब इकट्ठा हो गईl
उसके बदले में राघवेंद्र कुमार ने 100 हेलमेट दियाl


कुछ लोग पुलिस से बचने के लिए हेलमेट कैप पहन कर जा रहे थे
उन्हें राघवेंद्र कुमार ने रोका उनके सामने उनकी कैप तोड़ दी और उन्हें नया हेलमेट दियाl एलजी कंपनी में एसी रिपेयर की नौकरी करता है और समझदारी होने के बावजूद भी पुलिस से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़क पर चल रहा थाl
वैसे ऐसे चलने वाले लोग भारत में काफी लोग दिखते हैं जो विदाउट आई एस आई मार्क हेलमेट रहता हैl
राघवेंद्र कुमार के कार्य को लोकल पुलिस ने भी सराहना की और चलते लोगों ने कार्य को देखकर सभी धर्मों से ऊपर नेक कार्य को देख कर लोगों किस सोच में बदलाव की भावना जागृत हुईl
आज सबसे ज्यादा किताब लाने वाले लाइंस सुनील शेट्टी जो नोएडा में एक मंदिर के पुजारी भी हैं उन्होंने काफी मात्रा में बुक लेकर आए थेl
आज इस कार्यक्रम में साथ देने के लिए मौजूद रहे.
धनलक्ष्मी सिंह दीप कमल, सुमित, अमित सिंह राणा गौरव सिंह शुभम सिंह मुकुंद ,दीपक डोभालl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *