चाय पत्ती बालों में बूस्टर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। ग्रे हेयर, रूखे बाल आदि सभी समस्याओं (Hair Problems) के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन में एक नहीं कई तरीके से शामिल कर सकते हैं।
हमारे किचन में कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जिसका इस्तेमाल हम त्वचा और बालों का ख्याल रखने के लिए करते हैं। उन्हीं में एक इंग्रेडिएंट ऐसा है, जो बालों के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। ये इंग्रेडिएंट बालों में चमक बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें रेशमी और मुलायम बनाने में खास भूमिका निभाता है। हम बात कर रहे हैं चायपत्ती की, जिसे आप एक नहीं बल्कि कई तरीके से बालों में लगा सकते हैं। बालों का झड़ना कम करने के साथ-साथ ये उन्हें टूटने से भी रोकता है।
बता दें कि चायपत्ती सभी भारतीय घरों में मौजूद होता है, ऐसे में इसे बालों में आसानी से लगाया जा सकता है। इसमें पॉलीफेनोल के गुण होते हैं, जो स्कैल्प को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। यही नहीं इससे त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें कि चायपत्ती के अंदर एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण होते हैं, जो बालों को बूस्ट करने में मदद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे बालों के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
बालों को कलर करने के लिए करें इस्तेमाल
आजकल सफेद बालों की समस्या कम उम्र में ही लोगों को शुरू हो गई है। हालांकि, डाई अप्लाई करने से पहले कई लोग हीना पाउडर इस्तेमाल करते हैं। बालों में अच्छा कलर चाहती हैं तो उसे चायपत्ती के पानी में घोले। इसके लिए पहले चाय पत्ती को पानी में डालकर गैस पर रख दें। जब यह अच्छी तरह उबल जाए तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इसे छान लें और हीना पाउडर का पेस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें। कुछ मिनट तक इसे लोहे की कढ़ाई में रहने दें और फिर बालों पर अप्लाई करें। इससे बालों में अच्छा कलर चढ़ेगा।
स्कैल्प में खुजली की समस्या होगी दूर
कई बार डैंड्रफ के अलावा भी स्कैल्प में खुजली होती रहती है। अगर आपको भी यह समस्या अक्सर होती है तो चायपत्ती के पानी से बालों को रिंस कर लें। इसके लिए एक पैन में पानी गर्म होने के लिए रख दें, अब उसमें दो चम्मच पत्ती डाल दें। इसके साथ कुछ तुलसी के पत्ते डाल दें। दोनों को कुछ मिनट के लिए उबलने दें, ताकि कलर चेंज हो जाए। जब यह तैयार हो जाए तो उसे एक बर्तन में छान लें और ठंडा होने पर नींबू का रस मिक्स कर दें। अब इसे बालों में लगाकर उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें। 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से रिंस कर लें।
बेजान और रूखे बालों से मिलेगा छुटकारा
बाल अधिक रूखे और बेजान नजर आते हैं तो उसके लिए चाय पत्ती को एलोवेरा जेल को साथ में मिक्स कर अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले एक कप पानी में दो चम्मच चायपत्ती उबाल लें। इतना उबाले कि पानी की मात्रा आधी हो जाए। अब इसे ठंडा कर लें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। बेहतर होगा कि आप इसके लिए एलोवेरा के ताजे पत्तों का इस्तेमाल करें। दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद बालों पर अप्लाई करें। 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से बालों को रिंस कर लें।
ध्यान रखें ये जरूरी बातें
– चायपत्ती हेयर वॉश के बाद बालों पर अप्लाई करें। गंदे या फिर शैंपू से पहले चाय पत्ती लगाने से नेगेटिव इफेक्ट देखने को मिल सकता है।
– कोशिश करें कि इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार ट्राई करें। साथ ही, नेचुरल या फिर हर्बल चीजों के साथ मिक्स कर इसे लगाएं। केमिकल युक्त चीजों के साथ मिक्स लगाने की गलती ना करें।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।