अपने घर के लिए सही प्रकार के हार्डवेयर का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये घर के आभूषण होते हैं। सही हार्डवेयर घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। पेश हैं इसी संबंध में कुछ टिप्स—
ऐसे हार्डवेयर का चुनाव करें जो आपके घर के आॢकटैक्चरल स्टाइल के साथ मेल खाता हो- जैसे कि यूरोपियन, मॉडर्न या ट्रांजिशनल कंटैम्पररी स्टाइल। अधिकतर आर्किटैक्चरल स्टाइल के साथ मेल खाते हार्डवेयर मार्कीट में उपलब्ध हैं।
सही आकार वाले बैकप्लेट का चुनाव करें जो दरवाजे के डिजाइन के अनुरूप अच्छी तरह फिट हो जाए। यदि आपके घर के दरवाजे पर नक्काशी या पैनल डिजाइन बना है तो इस बात का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है।
हार्डवेयर उस सामग्री का बना हो जो आपके घर के डिजाइन तथा माहौल के अनुरूप हो। अधिक नमी वाले इलाकों में लोहे से निर्मित हार्डवेयर जल्द जंग खा सकता है। स्टेनलैस स्टील या कांसे के हार्डवेयर के जंग खाने की चिंता तो नहीं रहती है परंतु समुद्र के नजदीक स्थित उच्च नमी वाले इलाकों में इन पर भी धब्बे लगने लगते हैं। ऐसे इलाकों के लिए ब्रांज से बने हार्डवेयर सर्वाधिक उपयुक्त रहते हैं।
ऐसी फिनिश वाले हार्डवेयर का चुनाव करें जो दरवाजे के अलावा आपके घर में अन्य चीजों के डिजाइन की फिनिश से मेल खाते हों। जैसे कि डार्क फिनिश वाले दरवाजे पर चमकीला सिल्वर फिनिश वाला हार्डवेयर बहुत सुंदर लगता है।
दरवाजे की लोकेशन के अनुरूप ही उसके लिए हार्डवेयर का चुनाव करें। मुख्य प्रवेश पर लगे दरवाजे के लिए किसी खास तरह के हार्डवेयर का इस्तेमाल होना चाहिए ताकि वह आपके घर में प्रवेश करने वालों को पहली ही नजर में प्रभावित कर सके। दूसरी तरफ बाथरूम के दरवाजों के लिए छोटे आकार के अधिक व्यावहारिक हार्डवेयर का चुनाव किया जाना चाहिए। उच्च गुणवत्ता वाले हार्डवेयर का ही चुनाव करें जिन्हें आप वहन कर सकें। हार्डवेयर सुंदर तो हो, साथ ही टिकाऊ भी हो जो सालों-साल काम करता रहे। यह ऐसा उत्पाद है जो सुंदरता तथा इंजीनियरिंग का बढिय़ा मेल है। सही तरह से तैयार हार्डवेयर आपको सही सेवा प्रदान करेगा।
यदि आप वहन कर सकते हैं तो अपनी पसंद तथा जरूरत के अनुरूप हार्डवेयर को तैयार भी करवाया जा सकता है। ये ऐसे हार्डवेयर होंगे जो विशिष्ट तथा अनोखे होंगे और केवल आपके घर में ही लगे होंगे। इनका एक और लाभ है कि इन्हें आप अपने घर के स्टाइल तथा लुक के साथ पूरी तरह से मेल खाते ढंग से तैयार करवा सकेंगे। अपने किचन तथा बाथ हार्डवेयर को इनके दरवाजों के साथ ही चुनें ताकि सभी चीजें एक-दूसरे से मेल खा सकें। हार्डवेयर लगवाने के लिए किसी प्रशिक्षित तथा अनुभवी कारपेंटर की ही सेवाएं लें। सही ढंग से कार्य करने के लिए हार्डवेयर का सही ढंग से लगाया जाना आवश्यक है।