भाई और बहन जब छोटे होते हैं, तो उनके बीच जितनी जल्दी झगड़े होते हैं उतनी ही जल्दी वो सुलझ भी जाते हैं। हालांकि, बड़े होने पर अगर ऐसा कुछ हो, तो कई बार प्यार पर अहम भारी होता दिखाई देता है। इससे होता ये है कि उनके बीच बातचीत बंद सी हो जाती है और एक अदृश्य दीवार सी खड़ी होने लगती है। ऐसे न जाने कितने परिवार आपको मिल जाएंगे, जहां पर बचपन में साथ में खेलने वाले भाई-बहन अब एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते हैं। अगर आप एक बहन हैं और आपका भाई आपसे नाराज है, तो क्यों ना रक्षाबंधन से पहले आप खुद पहला कदम बढ़ाएं और अपने रिश्ते को कड़वाहट से भरने से बचा लें? हम बता रहे हैं कुछ तरीके, जो आपके काम आ सकते हैं।
माफी मांगना, पुरानी बातों को भुलाना
अगर गलती आपकी थी, तो माफी मांगने में और देर न करें। आपका अहंकार भला किस काम का रह जाएगा, जब भाई से रिश्ता ही खटास में पड़ जाएगा। वहीं अगर गलती भाई की थी, तो उससे बात करने की कोशिश करें और बड़प्पन दिखाते हुए पुरानी बातों को भुलाते हुए आगे बढ़ें। एक बात तय है कि रिश्ते को फिर से सामान्य बनाने के लिए आपको पहल तो करनी ही होगी, नहीं तो बात सिर्फ और सिर्फ बिगड़ती ही जाएगी।
लेटर आएगा काम
अगर आपको लगता है कि आप सामने रहकर बात नहीं कर सकतीं या फिर अपनी भावनाएं जाहिर कर सकतीं, तो इसमें खत आपकी मदद करेगा। एक पन्ना लें और उसमें अपने मन की बातें लिखें। आप चाहे तो उन्हें मेसेज भी कर सकती हैं। लेकिन यकीन मानिए आज भी भावनाओं को पहुंचाने में हाथ से लिखे लेटर की ताकत किसी डिजिटल मेसेज से ज्यादा ही है।
फेवरिट डिश बनाना या चीज खरीदना
रूठे भाई को मनाने के लिए आप उसके लिए उसकी फेवरिट डिश बना सकती हैं या फिर उसे जो चीज पसंद हो उसे खरीद सकती हैं। हो सकता है ऐसा एक बार करने से काम न बने, तो आप घर में उनकी किसी चीज में मदद कर सकती हैं। ये चीजें क्लियर मेसेज होंगी कि आप पुरानी बातों को भूलकर फिर से रिश्ते को नॉर्मल ट्रैक पर वापस लाना चाहती हैं।
उन्हीं के साथ करें राखी की खरीददारी
राखी खरीदना हो, पूजा का सामान या फिर उस दिन के लिए खास कपड़े, आप अपने भाई के साथ बाजार जाएं। ये आपको साथ में समय बिताने का मौका देगा और मार्केट के चक्कर में भाई का थोड़ा माइंड भी डिस्ट्रैक्ट होगा, जिससे आपको उनका मूड फिर से नॉर्मल करने का मौका मिला जाएगा। हालांकि, ये जरूर ध्यान रखें कि शॉपिंग के दौरान कुछ ऐसा न कर दें या कह दें जो उन्हें बुरा महसूस करवाए, नहीं तो और बात बिगड़ जाएगी।